Result And Defination Of Fornication In Hindi - जो व्यभिचार करता है वह उस व्यभिचार करवाने वाली आत्मा के साथ एक हो जाता हैं।
सर्वप्रथम इस बात को समझ ले कि
वेश्यागमन दाखमधु और दाखरस समझ को नष्ट करते हैं। मेरी प्रजा के लोग लकड़ी की मूरतों से सलाह लेते हैं। और अपनी जादुई छड़ से दिशा हासिल करते हैं, क्योंकि वेश्यागमन की आत्मा ने उन्हें गुमराह कर दिया है, और अपने परमेश्वर से भटककर उन्होंने वेश्यागमन किया।
हो 4.11-12
और उसको आत्मा और शरीर चाहिये व्यभिचार करने के लिए।
व्यभिचार का अर्थ क्या हैं ?
1. जो किसी स्त्री को कामुक दृष्टि से मात्र देख लेता है, वह अपने मन में उसके साथ व्यभिचार कर चुका।
2. विवाह से पहले किसी भी स्त्री या पुरूष के साथ शरीरिक संबंध बनाना व्यभिचार हैं।
3. अपने पति या पत्नी को छोड़कर किसी और के साथ शरीरिक संबंध बनाना व्यभिचार हैं।
4. कामुकता व्यभिचार हैं।
5. वासना व्यभिचार हैं।
6. विवाह से पहले प्यार करना व्यभिचार हैं।
7. कामुकता या वासना या यौन संबंधी बातें बोलना या देखना या सुनना व्यभिचार हैं।
8. अपने स्वामी को छोड़कर किसी और को अपना स्वामी स्वीकार करना व्यभिचार हैं।
9. किसी भी प्रकार का लालच व्यभिचार के बराबर हैं और व्यभिचार मूर्तिपूजा के बराबर हैं।
10. व्यभिचार भयानक मदिरा के समान हैं।
11. विश्वासघात करना व्यभिचार है।
परिभाषा :
“व्यभिचार” स्त्री या पुरुष के विवाह से अलग यौनाचार। यह परमेश्वर की योजना के विरूद्ध है पुरानी अंग्रेजी बाइबलों में इसे फोर्निकेशन (परस्त्रीगमन) कहा गया है।
- इस शब्द का अर्थ है परमेश्वर की इच्छा के विरूद्ध किसी भी प्रकार का यौन संबन्ध जिसमें समलैंगिक संबन्ध और अश्लील साहित्य भी है।
- एक प्रकार का अनैतिकता है व्यभिचार जो यौन संबन्ध खास तौर पर, कोई विवाहित व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से रखता है जो उसका साथी नहीं है।
- एक और अनैतिक है वैश्यागमन जिसमें यौन संबन्ध के लिए पैसा दिया जाता है।
- इस शब्द को प्रतीकात्मक रूप में इस्राएल की मूर्तिपूजा के लिए काम में लिया गया है जो परमेश्वर से विश्वासघात है।
व्यभिचार यूनानी शब्द पोर्निया का अनुवाद है, जिस शब्द से हमें आधुनिक शब्द प्रोर्नोग्राफी अर्थात् "अश्लीलता" शब्द प्राप्त होता है। पोर्निया का अर्थ "यौन विकृति" है। नए नियम के समय में यूनानी साहित्य में, पोर्निया का उपयोग विवाह, विवाह पूर्व व्यभिचार, वेश्यावृत्ति, कौटुम्बिक व्यभिचार, और मूर्तिपूजा के सन्दर्भ में किया जाता था। यह नए नियम में 25 बार प्रयोग किया गया है, जिसका अक्सर अनुवाद "व्यभिचार" शब्द में होता है।
- इसके प्रतीकात्मक उपयोग का अनुवाद में वहीं शब्द रखना उचित है क्योंकि परमेश्वर के साथ विश्वासघात और यौन संबन्ध में विश्वासघात का बाइबल में उभयनिष्ठ तुलना है।
“वैश्या” और "व्यभिचारिणी " का परिभाषा
इस दोनों शब्दों का सन्दर्भ ऐसे मनुष्य से है जो पैसों के लिए या धार्मिक अनुष्ठानों के लिए व्यभिचार करता है। वैश्याएं प्रायः स्त्रियां होती थी परन्तु पुरुष भी होते थे।
- बाइबल में “वैश्या” शब्द कभी-कभी प्रतीकात्मक रूप में ऐसे मनुष्य के लिए काम में लिया गया है जो मूर्तिपूजक है या भूत सिद्धि करने वाला है।
- “व्यभिचार करना” अर्थात वैश्या के सदृश्य अनैतिक यौनाचार करना। बाइबल में यह उक्ति मूर्तिपूजक के लिए भी काम में ली गई है।
- “व्यभिचारिणी होना” अर्थात अनैतिक यौनाचार करना या प्रतीकात्मक रूप में देवी-देवताओं की पूजा करके परमेश्वर से विश्वासघात करना।
व्यभिचार करने वाले का परिणाम क्या होता है ?
1. व्यभिचार करने वाला अपने ही शरीर के विरोध में परिवार के विरोध में अपने बच्चों के विरोध में पाप या अपराध करता हैं।
2. अपनी बीमारी का कारण और अपने बच्चों व अपनी पत्नी के बीमारी का कारण बनता हैं।
3. ग़रीबी उसका पीछा नही छोड़तीं है।
4. उसके जीवन मे कोई उन्नति नही होती।
5. असफ़लता और हार का शिकार बना रहता हैं।
6. अपनी या अपने परिवार में किसी न किसी के मृत्यु का कारण बनता हैं।
7. तनाव व चिंता और अशांति परिवार से या उसके जीवन से नहीं जाती।
8. यीशु ने उनको उत्तर दिया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूँ कि जो परमेश्वर द्वारा ठहराई नैतिक सीमाओं को लाँघता करता है, वह उसी का गुलाम है।”
यूहन्ना 8.34
9. जो व्यभिचार करता है वह उस व्यभिचार करवाने वाली आत्मा के साथ एक हो जाता हैं।
10. औऱ उस व्यभिचार करवाने वाली आत्मा के साथ विवाह जैसा समझौता हो जाता हैं। विवाह के बाद भी ये आत्मा उसका साथ नही छोड़तीं।
11. जो व्यभिचार करता हैं वह अपना आत्मा शैतान को व्यभिचार के बदले बेचता है।
12. और वह पाप के हाथ बिक जाता है। जो कोई पाप करता हैं उसका पिता शैतान हैं और वह बहुत से और पापों में फंस जाता है।
13. व्यभिचार शैतान का हथियार है जिसके द्वारा वह परमेश्वर के मंदिर को तोड़ता है।
God bless you.
For WhatsApp
+91 9635521144
Follow me on YouTube
PASTOR RATAN ROY
THANK YOU.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें