सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या एक मसीही किसी अविश्वासी के साथ विवाह कर सकता हैं या नहीं ?



क्या एक मसीही किसी अविश्वासी के साथ विवाह कर सकता हैं या नहीं ?


जवाब हैं नहीं क्यों नहीं ? 


पढ़िये- 2 कुरिन्थ. 6.14-18

जो लोग मसीह पर विश्‍वास नहीं लाए हैं, उनके साथ साझे में कुछ मत करो। इसलिए कि धार्मिकता और अंधकार में एकता कैसे बनी रह सकती है? या रोशनी और अँधेरा एक साथ कैसे आ सकते हैं? मसीह और शैतान कैसे एक सहमति बना सकते हैं? या मसीही और गैर मसीही का क्या सम्बन्ध? क्या परमेश्‍वर के भवन और मूर्तियों के बीच कोई समझौता संभव है? क्योंकि हम परमेश्‍वर का जीवित भवन हैं। जैसा कि परमेश्‍वर ने कहा भी था, “मैं उन में रहूँगा और उनके बीच चला-फिरा करूँगा। मैं उनका परमेश्‍वर होऊँगा और वे मेरे लोग होवेंगे।” इसलिए प्रभु कहते हैं, “उनके बीच में से निकलो और अलग हो जाओ और जो कुछ अशुद्ध है, उसे मत छुओ, तब मैं तुम्हें अपनाऊँगा। “मैं तुम्हारा पिता होऊँगा, तुम मेरे बेटे-बेटियाँ होगे” सर्वशक्‍तिमान प्रभु का कहना यही है।”



●यदि ये वचन पढ़कर आपके आंखे नहीं खुली तो आपका इलाज़ नही हो सकता? यदि फिर भी आप किसी अविश्वासी के साथ विवाह करना चाहते हैं तो आपके लिए ताड़ना ही तैयार है।



◆जैसा सुलेमान के जीवन में हुआ :

पढ़िये: 1 रा 1:1-11

राजा सुलेमान फ़िरौन की बेटी और तमाम दूसरे देशों जैसे मोआबी, अम्मोनी, एदामी, सिदोनी और हित्ती महिलाओं को पसन्द करने लगा। ये महिलाएँ ऐसी पृष्ठभूमि से थीं, जिन से परमेश्‍वर ने सम्बन्ध जोड़ने के लिए इसलिए मना किया था, ताकि वे सुलेमान का मन दूसरे देवताओं की ओर न मोड़ लें। लेकिन ऐसी ही महिलाओं से लगाव हो गया। उसके सात सौ रानियाँ और तीन सौ रखेलियाँ हो गयी। इन स्त्रियों ने उस का मन बहका दिया। सुलेमान के बुढ़ापे में इन स्त्रियों ने उस का मन देवताओं की तरफ़ कर दिया। उस का दिल उसके पिता दाऊद की तरह उसके प्रभु परमेश्‍वर पर पूरी तरह नहीं टिका रहा। सुलेमान सिदोनियों की अश्तोरेत नामक देवी और अम्मोनियों के मिल्कोम नामक घिनौने देवता को मानने लगा। जो परमेश्‍वर की निगाह में घिनौनी बात थी, वही सुलेमान ने की। अपने पिता दाऊद की तरह उस का मन प्रभु परमेश्‍वर से मिला न रहा। सुलेमान ने यरूशलेम के सामने के पर्वत पर मोआबियों के कमोश नामक घिनौने देवता के लिए और अम्मोनियों के मोलेक नामक घिनौने देवता के लिए एक ऊँचा स्थान बनवाया। दूसरे राष्ट्रों की अपनी स्त्रियों के लिए भी जो अपने-अपने देवताओं के लिए धूप जलातीं और बलिदान करती थीं, उसने ऊँचे स्थान बनवाए। तब जिस प्रभु परमेश्‍वर ने उसे दो बार दर्शन दिया था, उस परमेश्‍वर से उस का मन हट जाने से, इस्राएल के परमेश्‍वर का गुस्सा भड़क गया। पराए देवताओं को न मानने की आज्ञा उसे परमेश्‍वर ने पहले ही से दी थी, लेकिन उसने अनसुनी की। इसलिए परमेश्‍वर ने सुलेमान से कहा, “इसलिए कि मेरे साथ बान्धी गयी वाचा को तुमने तोड़ दिया है इस कारणवश मैं तुम्हारे हाथ से शासन छीन कर तुम्हारे एक कर्मचारी को दे दूँगा।”


◆ नहेम्याह की चेतावनी

तो क्या हम तुम्हारे बारे में ऐसी बुराई सुन सकते हैं कि तुम अन्यजाति स्त्रियों से शादी करके, यह बुराई कर रहे हो और अपने परमेश्वर के खिलाफ़ बेवफ़ाई कर रहे हो? और एल्याशीब महायाजक के बेटे योयादा का एक बेटा, होरोनी सम्बल्लत का दामाद था, इसलिये मैंने उसको अपने पास से भगा दिया।

नहेमा 13.27-28



◆ एज्रा की चेतावनी

इसलिए अब तुम न तो अपनी बेटियों की शादी उनके बेटों से कराना और न कभी उनका हालचाल पूछना। इसलिए कि तुम ताकतवर बनो और उस देश को अच्छी-अच्छी वस्तुएँ खाओ और उसे ऐसा छोड़ जाना, कि वह तुम्हारे वंश के अधिकार में हमेशा रहे। और उसे सब के बाद जो हमारे गलत कामों और बड़े दोष के कारण हम पर बीता है, जब कि हमारे परमेश्वर आपने हमारे बुरे कामों के बराबर हमें सज़ा नहीं दी, लेकिन बहुतों को बचा कर रखा है। क्या हम आपकी आज्ञाओं को फिर से न मानकर इन घिनौने काम करने वाले लोगों से समधियाना का रिश्ता करें? क्या आप हम पर यहाँ तक क्रोध न करेंगे जिससे हम मिट जाएँ और न तो कोई बचे और न कोई रह जाए?

एज्र 9.12-14


◆मूसा की चेतावनी

सतर्कता बरतना कि तुम उस देश में रहने वाले लोगों से सम्बन्ध स्थापित न करो, जिस से वे तुम्हें, अपने देवी-देवताओं के सामने चढ़ावा और उसमें से खाने के लिए न्यौता दें। और तुम अपने बेटों के लिए उनकी बेटियों को लो, जो कि अपने देवी-देवताओं को मानने वाली होंगी। वे तुम्हारे बेटों को भी अपने ईश्वरों का उपासक बना डालेंगी।

निर्ग 34.15-16


◆और फिर दाऊद के जीवन में देखिए जब वह व्यभिचार करता है

तब उसका बेटा मर जाता है।

तब दाऊद नातान से बोला, “मेरा अपराध परमेश्‍वर के खिलाफ़ है।” नातान बोला, “परमेश्‍वर ने तुम्हारे अपराध को तुम से दूर किया है, इसलिए तुम मरोगे नहीं। लेकिन क्योंकि तुमने परमेश्‍वर के दुश्मनों को तुच्छ जानने का मौका दिया है, इसलिए जो तुम्हारे बेटा होगा, वह मर जाएगा।”

2 शमू. 12.13-14




परमेश्वर की कड़ी चेतावनी हैं कोई भी विश्वासी, अविश्वासी से विवाह न करें।।



अन्य किसी भी प्रश्न के लिए मुझे  व्हाट्सएप करें।।

+91 9635521144

🙏🙏🙏









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Result And Defination Of Fornication In Hindi - जो व्यभिचार करता है वह उस व्यभिचार करवाने वाली आत्मा के साथ एक हो जाता हैं।

सर्वप्रथम इस बात को समझ ले कि  वेश्यागमन दाखमधु और दाखरस समझ को नष्ट करते हैं। मेरी प्रजा के लोग लकड़ी की मूरतों से सलाह लेते हैं। और अपनी जादुई छड़ से दिशा हासिल करते हैं, क्योंकि वेश्यागमन की आत्मा ने उन्हें गुमराह कर दिया है, और अपने परमेश्वर से भटककर उन्होंने वेश्यागमन किया। हो 4.11-12 और उसको आत्मा और शरीर  चाहिये  व्यभिचार करने के लिए। व्यभिचार का अर्थ क्या हैं ?  1. जो किसी स्त्री को कामुक दृष्टि से मात्र देख लेता है, वह अपने मन में उसके साथ व्यभिचार कर चुका।  2. विवाह से पहले किसी भी स्त्री या पुरूष के साथ शरीरिक संबंध बनाना व्यभिचार हैं।  3. अपने पति या पत्नी को छोड़कर किसी और के साथ शरीरिक संबंध बनाना व्यभिचार हैं।  4. कामुकता व्यभिचार हैं।  5. वासना व्यभिचार हैं।  6. विवाह से पहले प्यार करना व्यभिचार हैं।  7. कामुकता या वासना या यौन संबंधी बातें बोलना या देखना या सुनना व्यभिचार हैं। 8. अपने स्वामी को छोड़कर किसी और को अपना स्वामी स्वीकार करना व्यभिचार हैं। 9. किसी भी प्रकार का लालच व्यभिचार के बराबर हैं और व्यभिचार मूर्तिपूजा के बराबर हैं। 10. व्यभिचार भयानक मदिरा के समान हैं।

कौन सी बातें यीशु मसीह को परमेश्वर साबित करता हैं ?

 यीशु मसीह का पैदा होना परमेश्वर बनाता है क्योंकि यीशु परमेश्वर होने पर भी मनुष्य बनकर पैदा हुए एक कुँवारी स्त्री के द्वारा और वह कुँवारी मरियम किसी मनुष्य के द्वारा नही बल्कि पवित्र आत्मा परमेश्वर के द्वारा पैदा हुए। शरीर, शरीर के द्वारा पैदा होता है। आत्मा, आत्मा के द्वारा पैदा होता हैं क्योंकि परमेश्वर आत्मा हैं। पवित्रशास्त्र बाइबल प्रमाणित करता है कि यीशु परमेश्वर है। वह अदृश्य याहवे के प्रतिरूप और सारी सृष्टि में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्हीं के द्वारा सब कुछ, चाहे वह स्वर्ग का है, या पृथ्वी का, दिखने वाला या न दिखने वाला, चाहे राजासन या राज्य या प्रधानताएँ या शक्‍ति, सब कुछ उन्हीं के द्वारा और उन्हीं के लिए बना है। कुलुस्सि. 1.15-16 मैं और पिता एक हैं।” यह सुन कर यहूदियों ने यीशु को पत्थरवाह करने के लिए फिर पत्थर उठाए। तब यीशु ने उन से कहा, “मैंने तुम्हें अपने पिता की ओर से बहुत से भले काम दिखाए हैं, उन में से किस काम के लिए तुम मुझे पत्थर मारते हो?” यहूदियों ने उन्हें उत्तर दिया, “भले काम के लिए हम आपको पत्थरवाह नहीं करते, लेकिन परमेश्‍वर की निन्दा के कारण और इसलि

Result and Definition of Fornication

Result and Definition of Fornication Fornication is an evil spirit.  Hosea 4:12 And he  needs  soul and body  to commit adultery. What is the meaning of adultery?  1. He who merely looks at a woman with lustful eyes has already committed adultery with her in his heart.  2. Having sex with any man or woman before marriage is adultery.  3. It is adultery to have sex with someone other than your husband or wife.  4. Sexuality is adultery.  5. Lust is adultery.  6. To love before marriage is adultery.  7. Speaking or seeing or hearing about sexuality or lust or sexual things is adultery. 8. Accepting someone other than your master as your master is adultery. 9. Greed of any kind is similar to adultery and adultery is similar to idolatry. 10. Adultery is like a terrible wine. 11. To betray is adultery. Definition : “Fornication” is sexual intercourse between a man and a woman outside of marriage. This is against God's plan. In Old English Bible it is called fornication. The term refers