सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Aatmahatya Karane Ke Kaaran | आत्महत्या करने के कारण

 

  1. निंदित होने के कारण
  2. अपमानित होने के कारण
  3. जलन व ईर्ष्या के कारण
  4. डर के कारण
  5. चिंता के कारण
  6. तनावग्रस्त होने के कारण
  7. कर्ज़ के कारण
  8. गरीबी के कारण
  9. बीमारी के कारण
  10. सताये जाने के कारण
  11. किसी को दुःख पहुचाने के कारण
  12. विफलता के कारण
  13. लोगों के अपमान के कारण
  14. लड़ाई झगड़े के कारण
  15. न्याय नहीं मिलने के कारण
  16. फैल होने के कारण
  17. किसी के मृत्यु के शोक के कारण
  18. अपंगता के कारण
  19. शरीर के रूप रंग सही नहीं होने के कारण
  20. सुंदर नहीं होने के कारण
  21. उत्पीड़न के कारण
  22. बलात्कार के कारण
  23. शोषण के कारण
  24. पद नहीं मिलने के कारण
  25. परिश्रम का फल नहीं मिलने के कारण
  26. ग़लतफ़हमी के कारण
  27. शक या संदेह के कारण
  28. तंग होने के कारण
  29. धोखा खाने के कारण
  30. विश्वासघात करने के कारण
  31. अपने नज़रो में गिरने के कारण
  32. हँसी मज़ाक उड़ाने के कारण
  33. किसी दुर्घटना के कारण
  34. भारी शर्मिंदा होने के कारण
  35. ख़ुद का ग़लत फ़ायदा उठाने के कारण
  36. गुप्त रोग के कारण
  37. जातिवाद के कारण
  38. प्रेम संबंध के कारण
  39. नौकरी के कारण
  40. अकाल के कारण
  41. महामारी के कारण
  42. इलाज़ न होने के कारण
  43. किसी की हत्या करने के कारण
  44. प्रसिद्ध नहीं होने के कार
aatmahatya karane ke 45 kaaran

आत्महत्या से छुटकारे का मार्ग क्या है? प्रभु यीशु ही आपके छुटकारे का मार्ग है।
प्रभु यीशु मसीह किसी धर्म का संस्थापक या प्रवर्तक नहीं था और ना ही ईसाई धर्म का संस्थापक प्रभु यीशु मसीह है परंतु ईसाई धर्म का संस्थापक मनुष्य है।
प्रभु यीशु किसी एक मानव जाति के लिए नहीं आया था परंतु संपूर्ण पृथ्वी के लोगों के पापों के बलिदान के लिए परमेश्वर होने पर भी मनुष्य बनकर इस पृथ्वी पर मनुष्य के पापों के लिए बलिदान होने के लिए आया था। आज लोगों ने प्रभु यीशु को कमाई का साधन बना दिया जिस कारण लोग प्रभु यीशु की सच्चाई से दूर हैं। प्रभु यीशु किसी के धर्म को परिवर्तित करने नहीं आया था परंतु वह लोगों को उनके पापों से छुड़ाने आया था। प्रभु यीशु ने कहा मैं धर्मियों को नहीं बल्कि पापियों को बचाने आया हूँ। क्योंकि पाप की कीमत मृत्यु हैं और सम्पूर्ण पृथ्वी के लोगों के पापों के लिए प्रभु यीशु दुर्दशा के साथ मारा गया ताकी हमें पाप की कीमत ना उठाना पड़े। प्रभु यीशु आपके पापों के लिए बलिदान हुआ आपके पापों के लिए वह क्रूस पर चढ़ाया गया उसने आपको रोगों को सह लिया आपके दुखों को उठा लिया और हमारे अपराधों के कारण उसे घायल किया गया और कुचला गया। हमारी शांति के लिए उस पर ताड़ना पड़ी और उसके मार खाने से हम लोग चंगे हो गए। पवित्रशास्त्र बाइबल में लिखा है और बिना लहू बहाये पाप की क्षमा प्राप्त नहीं होती प्रभु यीशु का लहू जगत के पापों का प्रायश्चित है कोई और वस्तु या धर्म-कर्म नहीं। 
यीशु ने न कोई गुनाह किया और न ही उनके मुँह से छल की कोई बात निकली। उन्होंने गाली सुन कर गाली नहीं दी और दुख उठा कर किसी को भी धमकी नहीं दी। उन्होंने बिना तरफ़दारी के इन्साफ़ करने वाले परमेश्‍वर के हाथों में सब कुछ सुपुर्द कर दिया। वह खुद ही हमारे गुनाहों को अपनी देह पर लिए क्रूस पर चढ़ गए, जिस से हम उन गुनाहों से किनारा करके अच्छे कामों के लिए जिएँ। उनके घायल किए जाने की वजह से तुम स्वस्‍थ हो चुके हो।
1 पतर. 2.22-24


अब विश्वास क्यों जरूरी हैं क्योंकि की:
कि यदि तू अपने मुंह से यीशु मसीह को प्रभु जानकर स्वीकार करे और अपने मन से निश्चय विश्वास करे, कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में सेजीवित किया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा। क्योंकि धामिर्कता के लिये मन से भरोसा किया जाता है, और उद्धार के लिये मुंह से स्वीकार किया जाता है। क्योंकि पवित्र शास्त्र यह कहता है कि जो कोई यीशु मसीह पर विश्वास करेगा, वह लज्जित न होगा। क्योंकि जो कोई प्रभु यीशु मसीह का नाम लेगा, वह उद्धार पाएगा।

पवित्रशास्त्र के वचन के अनुसार यीशु मसीह हमारे पापों के लिये मर गया और उसे गाड़ा गया; और पवित्र शास्त्र के अनुसार वह तीसरे दिन जी भी उठा।

यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह (यीशु मसीह) हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है। यदि कहें कि हम ने पाप नहीं किया, तो उसे झूठा ठहराते है।
और यीशु मसीह की ओर से, जो विश्वासयोग्य साक्षी और मरे हुओं में से जी उठने वालों में पहिलौठा, और पृथ्वी के राजाओं का शासक है, तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे: जो ( यीशु मसीह) हम से प्रेम रखता है, और जिस ने अपने लहू के द्वारा हमें पापों से छुड़ाया है।

यीशु मसीह वही हमारे पापों का प्रायश्चित्त है: और केवल हमारे ही नहीं, वरन सारे जगत के पापों का बलिदान है।

इन सब बाईबल के पदों को पढ़ने के बाद आपको अनुभव हो गया होगा कि यीशु कौन है और क्यो वह क्रूस पर आपके लिए बलिदान हुए।

आपको पूरे मन से विश्वास यह करना है कि:
1. यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र हैं।
2. यीशु ही प्रभु हैं।
3. यीशु मसीह परमेश्वर होने पर भी मनुष्य बनकर पृथ्वी में आया।
4 . यीशु मसीह मेरे पापों का बलिदान (प्रायश्चित) हैं।
5. यीशु मेरे पापों के कारण मारा गया ।
6. और उसे गाड़ा गया।
7. और वह तीसरे दिन मुर्दों में से जी उठा ।

अब आइये इस प्रार्थना को कीजिये :
हे प्रभु यीशु मैं अपने पापों को त्यागकर अपने पूरे मन से तुझ पर विश्वास करता या करती हूं कि तू मेरे पापों के कारण क्रूस पर मारा गया और मुझे धर्मी ठहराने के लिये तीसरे दिन मुर्दों में से जी उठा। हे प्रभु मेरे पापों को क्षमा कर और मुझे नया आत्मा और नया मन दे ताकि मैं तेरे वचनों में चल संकू।।
यीशु मसीह के नाम से आमीन।।

और आपके विश्वास के बाद आप परमेश्वर की संतान बन जाते हैं और पवित्रशास्त्र कहता है
अब जो कोई प्रभु यीशु मसीह में है तो वो नई सृष्टि है औऱ देखो पुरानी बातें बीत गई हैं सब कुछ नया हो गया है।

परमेश्वर आपके पापों को, और आपके अधर्म के कामों को फिर कभी याद नहीं करेगा। और जब इन पापों की माफ़ी हो गई है, तो फिर पाप का बलिदान बाक़ी नहीं रहा

परमेश्वर आपको आशीष दे।

एक बार यीशु मसीह को अपने जीवन में मौका दे वो आपके जीवन को बदल देगा आपके धर्म को नहीं।
अपना जीवन परिवर्तन करो धर्म नही। मनुष्य धर्म परिवर्तन करता है परन्तु परमेश्वर जीवन परिवर्तन करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Result And Defination Of Fornication In Hindi - जो व्यभिचार करता है वह उस व्यभिचार करवाने वाली आत्मा के साथ एक हो जाता हैं।

सर्वप्रथम इस बात को समझ ले कि  वेश्यागमन दाखमधु और दाखरस समझ को नष्ट करते हैं। मेरी प्रजा के लोग लकड़ी की मूरतों से सलाह लेते हैं। और अपनी जादुई छड़ से दिशा हासिल करते हैं, क्योंकि वेश्यागमन की आत्मा ने उन्हें गुमराह कर दिया है, और अपने परमेश्वर से भटककर उन्होंने वेश्यागमन किया। हो 4.11-12 और उसको आत्मा और शरीर  चाहिये  व्यभिचार करने के लिए। व्यभिचार का अर्थ क्या हैं ?  1. जो किसी स्त्री को कामुक दृष्टि से मात्र देख लेता है, वह अपने मन में उसके साथ व्यभिचार कर चुका।  2. विवाह से पहले किसी भी स्त्री या पुरूष के साथ शरीरिक संबंध बनाना व्यभिचार हैं।  3. अपने पति या पत्नी को छोड़कर किसी और के साथ शरीरिक संबंध बनाना व्यभिचार हैं।  4. कामुकता व्यभिचार हैं।  5. वासना व्यभिचार हैं।  6. विवाह से पहले प्यार करना व्यभिचार हैं।  7. कामुकता या वासना या यौन संबंधी बातें बोलना या देखना या सुनना व्यभिचार हैं। 8. अपने स्वामी को छोड़कर किसी और को अपना स्वामी स्वीकार करना व्यभिचार हैं। 9. किसी भी प्रकार का लालच व्यभिचार के बराबर हैं और व्यभिचार मूर्तिपूजा के...

कौन सी बातें यीशु मसीह को परमेश्वर साबित करता हैं ?

 यीशु मसीह का पैदा होना परमेश्वर बनाता है क्योंकि यीशु परमेश्वर होने पर भी मनुष्य बनकर पैदा हुए एक कुँवारी स्त्री के द्वारा और वह कुँवारी मरियम किसी मनुष्य के द्वारा नही बल्कि पवित्र आत्मा परमेश्वर के द्वारा पैदा हुए। शरीर, शरीर के द्वारा पैदा होता है। आत्मा, आत्मा के द्वारा पैदा होता हैं क्योंकि परमेश्वर आत्मा हैं। पवित्रशास्त्र बाइबल प्रमाणित करता है कि यीशु परमेश्वर है। वह अदृश्य याहवे के प्रतिरूप और सारी सृष्टि में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्हीं के द्वारा सब कुछ, चाहे वह स्वर्ग का है, या पृथ्वी का, दिखने वाला या न दिखने वाला, चाहे राजासन या राज्य या प्रधानताएँ या शक्‍ति, सब कुछ उन्हीं के द्वारा और उन्हीं के लिए बना है। कुलुस्सि. 1.15-16 मैं और पिता एक हैं।” यह सुन कर यहूदियों ने यीशु को पत्थरवाह करने के लिए फिर पत्थर उठाए। तब यीशु ने उन से कहा, “मैंने तुम्हें अपने पिता की ओर से बहुत से भले काम दिखाए हैं, उन में से किस काम के लिए तुम मुझे पत्थर मारते हो?” यहूदियों ने उन्हें उत्तर दिया, “भले काम के लिए हम आपको पत्थरवाह नहीं करते, लेकिन परमेश्‍वर की निन्दा के कारण और ...

क्या एक मसीही किसी अविश्वासी के साथ विवाह कर सकता हैं या नहीं ?

क्या एक मसीही किसी अविश्वासी के साथ विवाह कर सकता हैं या नहीं ? जवाब हैं नहीं क्यों नहीं ?  पढ़िये- 2 कुरिन्थ. 6.14-18 जो लोग मसीह पर विश्‍वास नहीं लाए हैं, उनके साथ साझे में कुछ मत करो। इसलिए कि धार्मिकता और अंधकार में एकता कैसे बनी रह सकती है? या रोशनी और अँधेरा एक साथ कैसे आ सकते हैं? मसीह और शैतान कैसे एक सहमति बना सकते हैं? या मसीही और गैर मसीही का क्या सम्बन्ध? क्या परमेश्‍वर के भवन और मूर्तियों के बीच कोई समझौता संभव है? क्योंकि हम परमेश्‍वर का जीवित भवन हैं। जैसा कि परमेश्‍वर ने कहा भी था, “मैं उन में रहूँगा और उनके बीच चला-फिरा करूँगा। मैं उनका परमेश्‍वर होऊँगा और वे मेरे लोग होवेंगे।” इसलिए प्रभु कहते हैं, “उनके बीच में से निकलो और अलग हो जाओ और जो कुछ अशुद्ध है, उसे मत छुओ, तब मैं तुम्हें अपनाऊँगा। “मैं तुम्हारा पिता होऊँगा, तुम मेरे बेटे-बेटियाँ होगे” सर्वशक्‍तिमान प्रभु का कहना यही है।” ●यदि ये वचन पढ़कर आपके आंखे नहीं खुली तो आपका इलाज़ नही हो सकता? यदि फिर भी आप किसी अविश्वासी के साथ विवाह करना चाहते हैं तो आपके लिए ताड़ना ही तैयार है। ◆जैसा सुलेमान के जीवन म...