सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पाप का परिभाषा और उसका परिणाम और समाधान क्या है और पाप ने मानवजाति में कैसे प्रवेश किया?

 1. पाप का परिभाषा क्या है?

जिस प्रकार देश के कानून का पालन न करने वाले को अपराधी कहा जाता है, उसी प्रकार परमेश्वर के आज्ञाओ को न मानने वाले को पापी कहा जाता है।
परमेश्वर के नियमों के विरुद्ध कोई कार्य को अपराध कहा जाता हैं। धार्मिक संदर्भ में किसी प्रकार के अपराध को पाप गिना जाता हैं। जैसे अपराध का फैसला देश का कानून करता है वैसे ही पाप का फैसला एकमात्र सृष्टिकर्ता परमेश्वर करता है। धार्मिक सन्दर्भ में ही पाप, पापी, अधर्म, अधर्मी जैसे शब्द प्रयोग में आते है। पवित्रशास्त्र बाइबल में लिखा है कि जो पाप करता है, वह अधर्म का कार्य करता है क्योंकि पाप का अर्थ है उल्लंघन या अधर्म का समर्थन करना। (परमेश्वर की आज्ञा का विरोध करना) पाप का सार स्वार्थ है। लोगों ने अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए पाप का सहारा लिया, अर्थात परमेश्वर का विरोध करके, अपने स्वार्थ या अपनी इच्छा को पूरा किया।


2. पाप ने दुनिया में कैसे प्रवेश किया?
अनाज्ञाकारिता के कारण पाप ने जगत में प्रवेश किया। पवित्र शास्त्र बाइबल में लिखा है प्रथम मनुष्य आदम के अनाज्ञाकारिता के कारण पाप का जगत में प्रवेश हुआ और पाप के द्वारा मृत्यु सभी मनुष्यों में फैल गई। जगत के उत्पत्ति के समय मृत्यु नहीं थीं लेकिन पाप के बाद ही दो प्रकार की मृत्यु ने जगत में प्रवेश किया। ( आत्मिक मृत्यु और शारीरिक मृत्यु )।
क्योंकि सबने पाप किया हैं और आदम के समान सब ने पाप किया और अपनी बुरी इच्छाओं के अधीन जीवन जीने लगे। आज आदम के समान आप भी स्वतंत्र है पाप करने और न करने के लिए भी। कई बार लोग दोष लगाते हैं की आदम के वजह से पाप जगत में आया लेकिन वह लोग ये नहीं सोचते कि वे खुद आज भी क्यों पाप कर रहे हैं जब की वे आजाद हैं पाप नहीं करने के लिए और नहीं करने के लिए फिर भी लोग पाप करते रहते है। आज पाप लोगों का जीवन शैली बन गया है। कई बार हम दूसरों को समझाते हैं कि अधर्म मत करो बुराई मत करो गलत काम मत करो लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि वे भी वही काम करते हैं जो वो दूसरों को मना करते हैं न करने के लिए। जब से पाप ने जगत में प्रवेश किया सारी दुनिया के सभी जातियों के लोग पाप की गुलामी मेंचले गए।
पाप का परिभाषा और उसका परिणाम समाधान क्या है और पाप ने मानवजाति में कैसे प्रवेश किया?

3. पाप का परिणाम या दंड क्या है ?
सर्वप्रथम पाप ने जगत में मृत्यु को जन्म दिया और पाप ने जगत को और मनुष्यों को विकृत और शापित बना दिया। मनुष्यों का जीवन स्वार्थी, दुष्ट, घृणित, , अनैतिक, कामुक, व्यभिचारी, क्रोधी, ईर्ष्यालु, झगड़ालू, हत्यारा और अपवित्र बन गया और फिर उन्होंने परमेश्‍वर की सच्‍चाई को बदलकर झूठ में परिवर्तित कर दिया और सृष्‍टि की उपासना, आराधना और सेवा की, न कि उस सृष्टि कर्ता की।
लोगों ने अपने पापों में आनंद के कारण जीवित परमेश्वर को त्याग दिया। पाप ने मनुष्य के आत्मा को परमेश्वर से दूर कर दिया और पाप ने आत्मिक और शारीरिक मृत्यु को जन्म दिया। मनुष्य का एक बार मरना नियुक्त हैं जिसे हम शारीरिक मृत्यु कहते हैं। शारीरिक मृत्यु के बाद मनुष्य के आत्मा को आग की झील जिसे नरक कहा जाता हैं डाल दिया जाता हैं और उसकी आत्मा सदाकाल के लिए पीड़ा और पीड़ा सहती रहेंगी। सदाकाल के लिए इसलिए आग की झील में डाला जायेगा क्योंकि आत्मा कभी नहीं मरती। आत्मिक मृत्यु को दूसरी मृत्यु कहते हैं। आग की झील में कौन से लोग डाले जायेंगे? वे लोग जिनके पाप क्षमा नहीं हुए और जिन्होंने मसीह में विश्वास नहीं किया और वे लोग भी जो अंत तक मसीह में विश्वासयोग्य नहीं रहे।

4. पाप का समाधान क्या है?
पाप का समाधान प्रभु यीशु मसीह है। यीशु नाम का अर्थ है पापों से उद्धार करने वाला। उद्धार का अर्थ है बचाने वाला या सुरक्षित करने वाला। एकमात्र प्रभु यीशु मसीह हैं जिनके पास पाप क्षमा करने का अधिकार हैं और किसी के पास नहीं क्योंकि एकमात्र यीशु ही है जो पापियों के लिए बलिदान हुआ कोई और नही। पवित्रशास्त्र बाइबल में लिखा हैं बिना लहू बहाये पाप की क्षमा नहीं है। यीशु के आने से पहले मनुष्य अपने पापों के लिए पशुओं का इस्तेमाल करते थे। पशुओं का लहू मनुष्य के पापों को ढकता था परंतु सदा के लिए दूर नहीं होता था। यीशु के आने के बाद मनुष्यों का पाप सदाकाल के लिए दूर हो गया क्योंकि यीशु मसीह का लहू निर्दोष व निष्कलंक व निष्पाप था। जैसे आज अस्पताल मे किसी बीमार को रक्त की जरूरत होती हैं तो डॉक्टर उसे किसी पशु का रक्त नही चढ़ाता बल्कि उसे किसी मनुष्य का रक्त चढ़ाया जाता हैं। पशुओं का लहू मनुष्य के पापो को दूर नही कर सकता। मनुष्य के पापों के लिए किसी धर्मी व निर्दोष व्यक्ति की जरूरत थी जो पृथ्वी में कहीं नहीं था क्योंकि सबने पाप किया था और सब पाप से ग्रसित थे इसलिए यीशु मसीह मनुष्य बनकर इस पृथ्वी में आया ताकि अपने लहू से मनुष्य के पापों को सदाकाल के लिए दूर करे। प्रभु यीशु मसीह ने कहा मैं धर्मियों को नहीं परन्तु पापियों को बचाने आया हूं। हम सभी जानते हैं कि पाप का मूल्य या परिणाम मृत्यु है अब परमेश्वर की व्यवस्था की मांग है मृत्यु के बदले मृत्यु अर्थात सब जातियों के लोगों के पापों के कीमत की सजा जो मृत्यु हैं प्रभु यीशु मसीह ने अपने ऊपर लेकर जो पवित्र निर्दोष निष्कलंक मनुष्य था क्रूस पर बलिदान हो गया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह अपने सब पापों से छुटकारा पायेगा और मनुष्य जाति की सारी पीढ़ी जो हैं और जो आने वाली हैं पापों की सजा से छुटकारा पायेगा।


अब सवाल है जो विश्वास करे वहीं उद्धार पायेगा सब नही क्योंकि सब लोग यीशु मसीह पर विश्वास नहीं करते क्योंकि लोग समझते हैं कि यीशु मसीह विदेशी धर्म या ईसाई धर्म का प्रवर्तक या संस्थापक है।
बाइबल कहता है कि यीशु मसीह ना किसी धर्म का प्रवर्तक हैं ना ही संस्थापक। बहुत लोगों ने आज प्रभु यीशु मसीह को अपने इनकम का मार्ग बना लिया जिस कारण लोग यीशु की सच्चाई को जानने में असमर्थ हो गये। यीशु ने कहा तुम सच्चाई को जानोगे तो सच्चाई तुम्हें आज़ाद करेंगी और सच यीशु मसीह है। एक बार यीशु मसीह को अपने जीवन में मौका दे वो आपके जीवन को बदल देगा आपके धर्म को नहीं।
अपना जीवन परिवर्तन करो धर्म नही। मनुष्य धर्म परिवर्तन करता है परन्तु परमेश्वर जीवन परिवर्तन करता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Result And Defination Of Fornication In Hindi - जो व्यभिचार करता है वह उस व्यभिचार करवाने वाली आत्मा के साथ एक हो जाता हैं।

सर्वप्रथम इस बात को समझ ले कि  वेश्यागमन दाखमधु और दाखरस समझ को नष्ट करते हैं। मेरी प्रजा के लोग लकड़ी की मूरतों से सलाह लेते हैं। और अपनी जादुई छड़ से दिशा हासिल करते हैं, क्योंकि वेश्यागमन की आत्मा ने उन्हें गुमराह कर दिया है, और अपने परमेश्वर से भटककर उन्होंने वेश्यागमन किया। हो 4.11-12 और उसको आत्मा और शरीर  चाहिये  व्यभिचार करने के लिए। व्यभिचार का अर्थ क्या हैं ?  1. जो किसी स्त्री को कामुक दृष्टि से मात्र देख लेता है, वह अपने मन में उसके साथ व्यभिचार कर चुका।  2. विवाह से पहले किसी भी स्त्री या पुरूष के साथ शरीरिक संबंध बनाना व्यभिचार हैं।  3. अपने पति या पत्नी को छोड़कर किसी और के साथ शरीरिक संबंध बनाना व्यभिचार हैं।  4. कामुकता व्यभिचार हैं।  5. वासना व्यभिचार हैं।  6. विवाह से पहले प्यार करना व्यभिचार हैं।  7. कामुकता या वासना या यौन संबंधी बातें बोलना या देखना या सुनना व्यभिचार हैं। 8. अपने स्वामी को छोड़कर किसी और को अपना स्वामी स्वीकार करना व्यभिचार हैं। 9. किसी भी प्रकार का लालच व्यभिचार के बराबर हैं और व्यभिचार मूर्तिपूजा के...

कौन सी बातें यीशु मसीह को परमेश्वर साबित करता हैं ?

 यीशु मसीह का पैदा होना परमेश्वर बनाता है क्योंकि यीशु परमेश्वर होने पर भी मनुष्य बनकर पैदा हुए एक कुँवारी स्त्री के द्वारा और वह कुँवारी मरियम किसी मनुष्य के द्वारा नही बल्कि पवित्र आत्मा परमेश्वर के द्वारा पैदा हुए। शरीर, शरीर के द्वारा पैदा होता है। आत्मा, आत्मा के द्वारा पैदा होता हैं क्योंकि परमेश्वर आत्मा हैं। पवित्रशास्त्र बाइबल प्रमाणित करता है कि यीशु परमेश्वर है। वह अदृश्य याहवे के प्रतिरूप और सारी सृष्टि में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्हीं के द्वारा सब कुछ, चाहे वह स्वर्ग का है, या पृथ्वी का, दिखने वाला या न दिखने वाला, चाहे राजासन या राज्य या प्रधानताएँ या शक्‍ति, सब कुछ उन्हीं के द्वारा और उन्हीं के लिए बना है। कुलुस्सि. 1.15-16 मैं और पिता एक हैं।” यह सुन कर यहूदियों ने यीशु को पत्थरवाह करने के लिए फिर पत्थर उठाए। तब यीशु ने उन से कहा, “मैंने तुम्हें अपने पिता की ओर से बहुत से भले काम दिखाए हैं, उन में से किस काम के लिए तुम मुझे पत्थर मारते हो?” यहूदियों ने उन्हें उत्तर दिया, “भले काम के लिए हम आपको पत्थरवाह नहीं करते, लेकिन परमेश्‍वर की निन्दा के कारण और ...

बाइबल के अनुसार उपवास कैसे करना चाहिए ? How to fast according to the Bible In Hindi ?

बाइबल के अनुसार उपवास कैसे करना चाहिए ? How to fast according to the Bible In Hindi ? उपवास करने से पहले उपवास के अर्थों को समझना जरूरी हैं। उपवास भक्ति और समर्पण का तथा परमेश्वर के अधीन होने का मार्ग हैं।  उपवास परमेश्वर की इच्छा को जानने का माध्यम है। 1. उपवास कब करना चाहिए ? पवित्रआत्मा की अगुवाई या प्रेरणा के द्वारा। बपतिस्मे के बाद पवित्र आत्मा यीशु को जंगल में ले गया, ताकि शैतान से उनकी परख की जाए। चालीस दिन और चालीस रात कुछ नहीं खाने के बाद उन्हें ज़ोरदार भूख लगी। मत्त 4.1-2 2. उपवास के दिन क्या करना चाहिए ? अधिक से अधिक बाइबल अध्ययन करें और वचनों को याद करे और स्वयं वचनों को तैयार करे। और अपने आप को जांचे की जीवन के किस क्षेत्र में आपको परमेश्वर से क्षमा मांगने की जरूरत है या किसी को क्षमा करना है की नहीं। दूसरों के लिए जरूर प्रार्थना करें ऐसा नहीं की प्रार्थना का सारा विषय आप ख़ुद ही हो। आराधना करें और आत्मिक गीतों को भजनों को करें। पवित्रआत्मा को अपने जीवन में अनुमति दे अधिकार दे और प्रार्थना करें पवित्रआत्मा के साथ। 3. उपवास से हमें क्या-क्या लाभ होता हैं ? ...